4.3/5 - (83 votes)

Table of Contents

WhatsApp पर जुड़े Join Now
Telegram Channel पर जुड़े Join Now
Instagram Join Now

UDISE Plus 2023 (UDISE+): UDISE+

UDISE Plus क्या है?

UDISE Plus (Unified District Information System for Education Plus) एक भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय द्वारा चलाया जाने वाला एक शैक्षिक डेटा पोर्टल है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत के विभिन्न शिक्षा डिस्ट्रिक्टों में शिक्षा संवाद को बढ़ावा देना और शिक्षा क्षेत्र के सभी स्तरों पर डेटा की सुविधा प्रदान करना है। इसके माध्यम से, सरकार शिक्षा क्षेत्र की प्रगति और सुधार को मापने और मॉनिटर कर सकती है, ताकि वे शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में नीतियों को बेहतर बना सके।

WhatsApp पर जुड़े Join Now
Telegram Channel पर जुड़े Join Now
Instagram Join Now

UDISE Plus डेटा पोर्टल के माध्यम से, जिलों और राज्यों के शिक्षा निदेशालयों को विभिन्न शिक्षा संबंधित जानकारी, जैसे कि शिक्षा केंद्रों की संख्या, शिक्षकों की संख्या, छात्रों की उपस्थिति, शैक्षिक संसाधनों की स्थिति, आदि के बारे में सांख्यिकीय डेटा उपलब्ध होता है। यह डेटा सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में नीतियों को अनुसरण करने और सुधार करने में मदद करता है।

UDISE Plus एक महत्वपूर्ण शिक्षा प्रणाली है जिसका उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना और सुधार की प्रक्रिया को नियमित रूप से मॉनिटर करना है।

WhatsApp पर जुड़े Join Now
Telegram Channel पर जुड़े Join Now
Instagram Join Now

गेम खेले और पैसे जीते

What Is Udise Plus?

UDISE Plus stands for Unified District Information System for Education Plus. It is an educational data portal launched by the Government of India’s Ministry of Education. The primary objective of UDISE Plus is to enhance educational dialogue in various education districts in India and provide data facilities at all levels of the education sector. Through UDISE Plus, the government can measure and monitor the progress and improvement in the education sector, allowing them to make policies in the direction of betterment in the field of education.

WhatsApp पर जुड़े Join Now
Telegram Channel पर जुड़े Join Now
Instagram Join Now

UDISE Plus provides statistical data to District and State Education Directorates on various educational parameters such as the number of educational centers, the count of teachers, student attendance, status of educational resources, and more. This data helps the government in tracking and improving policies in the field of education.

UDISE Plus is an important educational system aimed at improving and monitoring the education sector and its improvement process regularly.

WhatsApp पर जुड़े Join Now
Telegram Channel पर जुड़े Join Now
Instagram Join Now

UISE+ Login For AY 2023-24

Academic Year 2021-22

जानिए UDISE Plus का फुल फॉर्म क्या है ? (What is Full Form Of UDISE+)

UDISE के फुल फॉर्म की बात करें तो इसका फुल फॉर्म Unified District Information System for Education.

UDISE Plus पोर्टल पर लॉगिन कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप UDISE Plus पोर्टल पर लॉगिन करना चाहते हैं तो हमारी दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, दोस्तों पोर्टल पर लॉगिन के लिए सबसे पहले आपको UDISE Plus की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा। ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आप UDISE Plus की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे।

अब होम पेज पर आपको लॉगिन मेन्यू के तहत दिए गए लिंक Login for School Directory User Management के लिंक पर क्लिक कर देना है ।

अब दोस्तों आपकी स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुलकर आयेगा ।

उसके बाद दोस्तों लॉगिन फॉर्म में आपको यूजर आईडी और पासवर्ड की जानकारी भर देनी है और दिए गए कैप्चा कोड को भरकर आप लॉगिन के बटन पर क्लिक कर दें, तो दोस्तों इस तरीके से आप UDISE Plus पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे ।

UDISE+ Portal पर स्कूल यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

दोस्तों UDISE Plus Portal पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आपको UDISE Plus पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है, उसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जायेगा यहाँ पर आपको लॉगिन में जाकर लॉगिन फॉर स्कूल डायरेक्टरी/यूजर मैनेजमेंट पर क्लिक कर देना है । अब यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा, ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आप UDISE Plus की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे।

यहां पर आपको नीचे जाकर स्कूल यूज़र रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है, अब आपके सामने फॉर्म खुल जायेगा आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारीयों को ध्यानपूर्वक भर देना है जैसे: राज्य, डिस्ट्रिक्ट, ब्लॉक, UDISE कोड, कैप्चा कोड आदि उसके बाद गेट डिटेल्स पर क्लिक कर लेना है, उसके बाद आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलेगा आपको उसमे सभी जानकरियां ध्यानपूर्वक भर लेनी है । उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है, इस तरीके से आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ।

UDISE+ Portal पर स्कूल यूजर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

UDISE Plus में टीचर को कैसे डिलीट करें ?

दोस्तों अगर आप UDISE Plus पोर्टल पर टीचर्स डिटेल्स को डिलीट करना चाहते हैं तो हमारी दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें, दोस्तों पोर्टल पर टीचर्स को डिलीट करने के लिए सबसे पहले आपको UDISE Plus की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा। ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे आप UDISE Plus की ऑफिशल वेबसाइट पर चले जाएंगे।

यहां पर आपको लॉगिन पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा यहां पर आपको Teacher Module पर क्लिक कर देना है ।

अब आपके सामने Teacher Module का पेज खुलकर आ जायेगा यहां पर आपको यूजर नाम पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर लॉगिन कर देना है ।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा यहां पर आपको Click here to open Teacher DCF to fill data. पर क्लिक कर देना है ।

अब आपके सामने नया पेज Teaching Staff की डिटेल दिखाई देगी, Teaching Staff in Position के सामने नंबर होगा उसपर आपको क्लिक कर देना है ।

आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने समस्त जो टीचर हैं उनकी डिटेल्स यहां पर दिखने लगेगी ।

अब आप यहाँ से डिलीट कर पाएंगे जब आप डिलीट वाले ऑप्शन पर जाएंगे तो आपसे रीजन पूछेगा की आपको इनएक्टिव या परमानेंटली डिलीट करना है उसके बाद आप निचे आएंगे तो आपको Wrong Entry/Retirement पर क्लिक करना है ।

इसके बाद उसके नीचे Remarks दिया होगा इसमें आप Remarks लिख सकते हैं की किस कारण से आप उसको हटा रहे हैं तो आपको यहाँ लिखना पड़ेगा कि वो रिटायर या ट्रांसफर हो चुके हैं, अब उसके बाद आप डिलीट बटन पर क्लिक कर देंगे । तो दोस्तों इस तरीके से आप टीचर को डिलीट कर पाएंगे ।

UDISE Plus को हिंदी में भरने में तरीका । Teachers को उनकी Seniority के हिसाब से कैसे लगाया जाता है ?

दोस्तों सबसे पहले आपको UDISE Plus की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपके सामने होम पेज खुलकर आ जायेगा और ऊपर की तरफ लिखा होगा Select Language उसपर आपको क्लिक कर देना है । उसके बाद आपके सामने English और Hindi ऑप्शन आएगा आपको Hindi पर क्लिक कर देना है ।

जैसे आप हिंदी पर क्लिक करेंगे आपके सामने पूरा फॉर्मेट हिंदी में हो अब आप UDISE+ को हिंदी में भर सकते हैं । चलिए अब दूसरी बात जान लेते हैं कि Teachers को उनकी Seniority के हिसाब से कैसे लगायें इसके लिए दोस्तों आपको सबसे पहले login करना होगा ।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा यहां पर आपको शिक्षक मॉड्यूल पर क्लिक कर देना है

अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा यहां पर आपको अपने विद्यालय का यूजर नाम और पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन कर देना है ।

उसके बाद टीचर का डाटा बेस खुलकर आ जायेगा अब आपको नीचे आना है यहां पर आपको Click here to open Teacher DCF to fill the Data. इसपर आपको क्लिक कर देना है ।

अब आपके सामने नया पेज खुलकर आ जायेगा अगर आप यहां पर टीचर डाटा हिंदी में भरना चाहते हैं तो आपको Select Language पर क्लिक करके Hindi पर क्लिक कर देना है ।

अब आप निचे आएंगे यहां आप देखेंगे कि आपके विद्यालय में जितने भी टीचर होंगे और यहां पर Incomplete लिखा होगा उसके आगे जो भी नंबर होगा उसपे क्लिक कर देना है ।

अब अगले पेज पर टीचर का डाटा खुलकर आ जायेगा अब बात आती है Seniority की लगाने की तो पहली बात ये समझ लीजिए कि जो टीचर की जॉइनिंग डेट होती है उसके के हिसाब से Seniority पहले से ही लगी होती है, अगर आपके फॉर्मेट में UDISE के पोर्टल पर Seniority नही आ रही है तो आप क्या करेंगे आपको नीचे आना है और लिखा होगा डिलीट आपको सभी टीचर डिटेल्स को बारी बारी डिलीट कर देना है ।

आपको परेशान नही होना है ऐसे नही है कि आप दोबारा नही भर सकते आपको डिलीट कर देना है उसके बाद Add New Teacher दिखेगा उसपर क्लिक कर देना है ।

अब आपको बारी बारी टीचर डिटेल्स को भरना होगा उसके बाद उसपर Seniority लग जायेगा, अब अपडेट करने के लिए आपको दिखेगा General Profile, Appointment & Teaching, Training & Other इनपर आपको बारी बारी से क्लिक करना है और इस तरह से आपको कंप्लीट कर लेना है ।

UDISE Plus को Certify कैसे किया जाता है ?

आप UDISE Plus को Certify करना चाहते हैं तो आप हमारी दी गई जानकारी को फॉलो करें, चलिए दोस्तों अब जानते हैं तो दोस्तों सबसे पहले आपको किसी भी Web Browser को Open करना है। अब आपको सबसे पहले आपको UDISE Website पर जाना होगा और Login करना होगा ।

अब Login For All Users मे User Name Tab में अपने स्कूल का Udise Number को Enter कर दीजिये । अब पासवर्ड दर्ज करना होगा दिए गए Tab अपना udise plus gov.in पासवर्ड दर्ज कर दें, उसके बाद आगे Captcha भी भरना पढ़ेगा जो Words को लिखना होता है उसके बाद “Login” ऑप्शन पर क्लिक करें इस तरह से आपका Udise Plus portal login होकर खुल जायेगा दोस्तों अगर आप अपने Smartphone से Udise plus login कर रहे हैं तो इसमें समस्या  आ सकते है और ये बात ध्यान रहे की लॉग इन करने के लिए अपने States की Sites पर जाए क्योकि Udise Plus Portal Rajasthan, Maharashtra, Madhya pradesh, Karnataka etc Differents login है अब दोस्तों लॉग इन होते ही “Click here to open DCF to fill the data” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।

अब आपको Important Note दिखाई देगा अब आपको OK कर देना है, उसके बाद 41 Number के Validation of Filled Data इसे खोल और Validate पर क्लिक कर दें, अगर सब सही है तो Udise Plus Validate हो जायेगा और Successful का Massage आ जायेगा । अब आपको वापस Back पर क्लिक करके पीछे आ जाना है और OK पर क्लिक करना है, उसके बाद आपको Comparison and Certify Data पर क्लिक कर देना है ।

अब दोस्तों डेटा जमा करने से पहले निचे दिए गए फॉर्म की जानकारी को सुनिश्चित कर लें, और DCF केवल नीचे दिए गए मानदंडों के अनुसार दिखाई देगा ।
Important – School Name, School Management, School Category, Lowest Clas, Highest Class आदि, अगर कोई विसंगति पाई जाती है तो कृपया सुधार के लिए अपने संबंधित Block MIS से Contact करें । दोस्तों अब यह आखिरी Step है सिर्फ Udise plus Certify Module को Verify करना होगा और DCF form verification हो जायेगा ।

दोस्तों आप लोगों को बता दें कि स्थिति सबसे ऊपर आप देखेंगे कि आपका स्टेटस प्रमाणित नहीं है यह भी दिखाएगा कि आपके Udise फॉर्म भरे हुए हैं या नहीं, यदि भरे और प्रमाणित बाकी है तो यह करे ।
Checkmark के बॉक्स में Tick करिए ।
Declared by मे प्रधानाचार्य या जानकारी भरने वाले का नाम लिखे ।
Designation और Mobile Number में देना है ।
उसके बाद आपको नीचे दिए गए Certify Data पर क्लिक कर देना है ।

दोस्तों अब आप संदेश देखें स्कूल डेटा सफलतापूर्वक प्रमाणित किया गया है ।

अब इसके बाद Udise plus certify आ जायेगा पर जानकारी में Edit नहीं कर पाएंगे, तो दोस्तों इस तरह से कोई भी व्यक्ति अपने स्कूल की Udise Plus Certify कर सकता है जिसमे जानकारी को प्रमाणित करवा सकते हैं

UDISE Plus FAQ

What is UDISE plus form?

Unified District Information System for Education Plus (UDISE+)

What is the DCF in UDISE?

online Data Collection Form (DCF)

When did UDISE start?

Subsequently, in 2012-13, the Unified District Information System for Education (UDISE) was launched by integrating the DISE for elementary education and SEMIS for secondary education.

Is UDISE mandatory for schools?

it is mandatory for all schools across the country imparting elementary education to be covered under the UDISE+ framework.

Scroll to Top